निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए:
स्थान (साइट) एवं स्थिति (सिचुएसन) के मध्य अंतर बताएँ।
स्थान का संबंध उस भूमि से होता है जहाँ मानव बस्ती बनाकर रहते हैं, साथ ही वे अनेक जीवनोपयोगी क्रियाकलापों में संलग्न रहते हैं। जबकि स्थिति का संबंध उन भौगोलिक व पर्यावरणीय दशाओं के अलावा समीपस्थ बस्तियों से है जिनसे एक बस्ती प्रभावित होती है।