निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें:
निवल बोया गया क्षेत्र तथा सकल बोया गया क्षेत्र में अंतर बताएँ।
निवल बोया क्षेत्र: वह भूमि जिस पर फसलें उगाई व काटी जाती हैं, वह निवल बोया गया क्षेत्र कहलाता है।
सकल बोया गया क्षेत्र: इसमें बोया गया शुद्ध क्षेत्र तथा शुद्ध क्षेत्र में जोड़ा गया वह क्षेत्र जिसमें किसी कृषि वर्ष अवधि में एक से अधिक बार फसलें उगाई जाती हैं, दोनों शामिल होते हैं।