एक और कोशिश के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि यह कोशिश कौन कर रहा था तथा उसकी कोशिश क्या थी?
‘एक और कोशिश’ कैमरे वाले और कार्यक्रम संचालक कर रहे थे। वे अपाहिज व्यक्ति से अपनी इच्छानुसार व्यवहार करवाना चाहते थे जिसमें वे अब तक सफल नहीं हो पाए थे।
Sponsor Area
एक और कोशिश के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि यह कोशिश कौन कर रहा था तथा उसकी कोशिश क्या थी?
‘एक और कोशिश’ कैमरे वाले और कार्यक्रम संचालक कर रहे थे। वे अपाहिज व्यक्ति से अपनी इच्छानुसार व्यवहार करवाना चाहते थे जिसमें वे अब तक सफल नहीं हो पाए थे।
प्रस्तुत पक्तियों का सप्रसंग व्याख्या करें?
हम दूरदर्शन पर बोलेंगेहम समर्थ शक्तिवान
हम एक दुर्बल को लाएँगे
एक बंद कमरे में
उससे पूछेंगे तो आप क्या अपाहिज हैं?
तो आप क्यों अपाहिज हैं?
आपका अपाहिजपन तो दुःख देता होगा
देता है?
(कैमरा दिखाओ इसे बड़ा बड़ा)
हाँ तो बताइए आपका दुःख क्या है
जल्दी बताइए वह दुःख बताइए
बता नहीं पाएगा।दूरदर्शन वाले दूरदर्शन पर क्या बोलेंगे?
वे किसे और क्यों लेकर आएँगे?
वे उससे क्या-क्या प्रश्न पूछते हैं?
वे कैमरे को क्या निर्देश देते हैं और क्यों?
मीडियाकर्मी अपंग व्यक्ति से क्या सोचकर बताने को कहना है?
वे अपाहिज को संकेत में क्या बताते हैं?
दूरदर्शन वाले कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते हैं?
दूरदर्शन वाले किस अवसर की प्रतीक्षा में रहते हैं?’
प्रस्तुत पक्तियों का सप्रसंग व्याख्या करें?
एक और कोशिशदर्शक
धीरज रखिए
देखिए
हमें दोनों एक संग रुलाने हैं
आप और वह दोनों
(कैमरा
बस करो
नहीं हुआ
रहने दो
परदे पर वकत की कीमत है)
अब मुस्कुराएँगे हम
आप देख रहे थे सामाजिक उद्देश्य से युक्त कार्यक्रम
(बस थोड़ी ही कसर रह गई)
धन्यवाद।Sponsor Area
Mock Test Series