कवि किसका पान किया करता है और इससे उसकी हालत कैसी हो जाती है?
कवि स्नेह (प्रेम) रूपी मदिरा का पान किया करता है। वह इस प्रेम रूपी मदिरा को पीकर इसकी मस्ती में डूबा रहता है। इससे वह अपने में ही मग्न रहता है।
Sponsor Area
कवि किसका पान किया करता है और इससे उसकी हालत कैसी हो जाती है?
कवि स्नेह (प्रेम) रूपी मदिरा का पान किया करता है। वह इस प्रेम रूपी मदिरा को पीकर इसकी मस्ती में डूबा रहता है। इससे वह अपने में ही मग्न रहता है।
कवि किस मन: स्थिति में रहता है?
कवि इस संसार में अपना जीवन किस प्रकार से बिताता है?
उन्मादों में अवसाद लिए फिरता हूँ,
जो मुझको बाहर हँसा, रुलाती भीतर,
मैं, हाय 2 किसी की याद लिए फिरता हूँ,
कर यत्न मिटे सब, सत्य किसी ने जाना?
नादान वहीं है, हाय, जहाँ पर दाना!
फिर छू न क्या जग, जो इस पर भी सीखे?
मैं सीख रहा हूँ, सीखा ज्ञान भुलाना!
कवि कैसा उन्माद लिए फिरता है? इसका उसे क्या प्रतिफल मिलता है?
कवि किस मन: स्थिति में जी रहा है और क्यों?
कवि इस संसार के बारे में क्या बताता है?
कौन व्यक्ति मूर्ख है और क्यों?
प्रस्तुत पक्तियों का सप्रसंग व्याख्या करें?
मैं और, और जग और, कहाँ का नाता,मैं बना-बना कितने जग रोज मिटाता;
जग जिस पृथ्वी पर जोड़ा करता वैभव,
मैं प्रति पग से उस पृथ्वी को ठुकराता!
मैं निज रोदन में राग लिए फिरता हूँ,
शीतल वाणी में आग लिए फिरता हूँ,
हों जिस पर भूपोंके प्रासाद निछावर,
मैं वह खंडहर का भाग लिए फिरता हूँ।
कवि के अनुसार उसका और संसार में क्या नाता है?
कवि और संसार में क्या विरोधी स्थिति है?
Sponsor Area
Mock Test Series