दी गयी कविता सबसे खतरनाक बातें क्या-क्या हैं?
सबसे खतरनाक बातें ये हैं-
(1) मुर्दे जैसी शांति का होना
(2) तड़पकर सबकुछ सह जाना
(3) सपना (कल्पना) का मर जाना
(4) समय की घड़ी का एक बिंदु पर ठहर जाना
(5) सबकुछ अन्याय देखकर भी अनदेखा करना
(6) रोजमर्रा के जीवन-क्रम को दोहराते चले जाना
(7) बुराई का आँखों में न गड़ना।
(8) आत्मा का सूरज डूब जाना अर्थात् आत्मा का मर जाना।