Sponsor Area

मैं हूँ रोबोट

Question
CBSEENHN7000460

 

सजीव- निर्जीव

सम-

गरमी-

गंदा-

कम-

जीवन-

हाज़िर-

Solution

सम

विषम

गरमी

सरदी

गंदा

साफ

कम

ज्यादा

जीवन

मरण

हाज़िर

गैरहाज़िर

Some More Questions From मैं हूँ रोबोट Chapter

(क) तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है?

(ख) अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे?

Math The Following

(क) अगर रोबोट की आँखें या हाथ न होते तो वह कौन-कौन से काम नहीं कर पाता?

(ख) रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम कर सकता है जो मनुष्य नहीं कर सकता?

(ग) रोबोट ऐसे कौन-कौन से काम नहीं कर सकता जो मनुष्य कर सकता है?

 

सजीव- निर्जीव

सम-

गरमी-

गंदा-

कम-

जीवन-

हाज़िर-

रिक्त स्थान भरे !

(क) मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं बल्कि लोहा-इस्पात और प्लास्टिक का बना है। (बल्कि/या)

(ख) वेणु सातवीं कक्षा में पढ़ता है ……….. उसकी बहन आठवीं कक्षा में पढ़ती है। (और/फिर)

(ग) पहले खाना खा लो ……………… पढ़ना। (लेकिन/फिर)

(घ) तुम्हें घूमना पसंद है ………………. खेलना? (किंतु/या)

(ङ) मैं तैरना चाहता हूँ ……………. मुझे तैरना नहीं आता। (लेकिन/और)

(च) छाता लेकर जाओ …………….. भीग जाओगे। (फिर/वरना)

निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ो और रेखांकित शब्दों की ओर ध्यान दो। तुम जानते हो कि ये शब्द ‘मैं’ शब्द के विभिन्न रूप हैं। ‘मैं’ शब्द सर्वनाम है और ये सभी शब्द भी सर्वनाम हैं। इसी प्रकार ‘वह’ (लड़का अथवा लड़की) तथा ‘तुम’ सर्वनामों के विभिन्न रूपों से पाँच-पाँच वाक्य बनाओ।

 वह यंत्र मानव नहीं है। तुम यंत्र मानव हो।

मैं एक यंत्र मानव हूँ। आम भाषा में लोग मुझे रोबोट कहते हैं।

मेरा शरीर हाड़-माँस का नहीं है।

मेरी भी टाँग, भुजा और अँगुलियाँ हैं।

लेकिन मेरे ये सभी अँग धातुओं से बने हैं।