Sponsor Area

मैं हूँ रोबोट

Question
CBSEENHN7000457

(क) तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है?

(ख) अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे?

Solution

(क)

मुझमें (मानव)

रोबोट

(मानव का शरीर हाड़–माँस का बना होता है।

(रोबोट का शरीर लोहा–इस्पात तथा प्लास्टिक से बना होता है।

(शिराओं और धमनियों का जाल बिछा हुआ है।

(रोबोट में तारों का जाल विद्यमान होता है।

(मानव की शिराओं तथा धमनियों में रक्त प्रवाहित होता है।

(रोबोट के तारों में विद्युत प्रवाहित होती है।

(मानव हर तरह के कार्यों को करने में सक्षम नहीं है।

(रोबोट हर तरह के कार्यों को करने में सक्षम है।

(मानव मौसम की मार को झेल नहीं सकता।

(रोबोट को मौसम की मार से कोई नुकसान नहीं होता है।

(मानव गंध का अनुभव कर सकता है।

(रोबोट गंध का अनुभव नहीं कर सकता है।

 

(ख) अगर मुझे रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो मैं उससे अपने कमरे की सफ़ाई करवाऊँगा। अपने कपड़े धुलवाऊँगा। उसे पूरे घर की सफ़ाई करने के लिए भी कहूँगा ताकि मेरी माताजी की कुछ मदद हो सके।

Some More Questions From मैं हूँ रोबोट Chapter