Question
लोग अपने हाथों में दिए लेकर किसलिए खड़े थे?
Solution
गाँधी जी आधी रात को महिसागर नदी पार करने वाले थे। घनघोर अँधेरी रात थी। ऐसे समय में रोशनी करने के लिए हजारों की संख्या में देशवासी अपने-अपने हाथों में दिये लेकर नदी के किनारे उपस्थित थे, ताकि गाँधीजी तथा अन्य सत्याग्रहियों को परेशानी न हो।



