Sponsor Area

दिये जल उठे - मधुकर उपाध्याय

Question
CBSEENHN9001170

लोग अपने हाथों में दिए लेकर किसलिए खड़े थे?

Solution
गाँधी जी आधी रात को महिसागर नदी पार करने वाले थे। घनघोर अँधेरी रात थी। ऐसे समय में रोशनी करने के लिए हजारों की संख्या में देशवासी अपने-अपने हाथों में दिये लेकर नदी के किनारे उपस्थित थे, ताकि गाँधीजी तथा अन्य सत्याग्रहियों को परेशानी न हो।

Some More Questions From दिये जल उठे - मधुकर उपाध्याय Chapter

किस कारण से प्रेरित हो स्थानीय कलेक्टर ने पटेल को गिरफ़्तार करने का आदेश दिया?

जज को पटेल की सज़ा ले लिए आठ लाइन के फ़ैसले को लिखने में डेढ़ घंटा क्यों लगा? स्पष्ट करें।

“मैं चलता हूँ। अब आपकी बारी है।” यहाँ पटेल के कथन का आशय उद्धरत् पाठ के सदंर्भ में स्पष्ट कीजिए?

“इनसे आप लोग त्याग और हिम्मत सीखे”- गाँधीजी ने यह किसके लिए और किस संदर्भ में कहा?

पाठ द्वारा यह कैसे सिद्ध होता है कि- 'कैसी भी कठिन परिस्थिति हो उसका सामना तात्कालिक सूझबूझ और आपसी मेलजोल से किया जा सकता है। अपने शब्दों में लिखिए। 

महिसागर नदी के दोनों किनारों पर कैसा दृश्य उपस्थित था? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए?

“यह धर्मयात्रा है चलकर पूरी करूँगा”-  गाँधीजी के इस कथन द्वारा उनके किस चारित्रिक गुण का परिचय प्राप्त होता है?

गाँधी जी को समझने वाले वरिष्ठ अधिकारी इन बात से सहमत नहीं थे कि गाँधी कोई काम अचानक और चुपके से करेंगे फिर भी उन्होंने किस डर से और क्या एहतियाती कदम उठाए?

गाँधीजी के पार उतरने पर भी लोग नदी तट पर क्यों खड़े रहे?

सरदार पटेल की गिरफ़्तारी पर देशवासी सुब्धं क्यों हो उठे?