Question
निन्नलिखित प्रशनों के उत्तर दीजिए-
जब शुक गाता है, तो शुकी के हृदय पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Solution
शुक अपना स्नेह प्रकट करने के लिए मधुर गीत गाता है तब उसका गीत पूरे वन में गूँज जाता है, शुकी के हृदय पर यह प्रभाव पड़ता है कि उस गीत की लहरें हृदय को छू जाती है और वह स्नेह में ही सुनकर रह जाता है उन्हें स्वर नही मिल पाता। शुक का गीत सुनकर शुकी के पंख खुशी से फूल जाते हैं। वह अत्यधिक प्रसन्न होती है।



