Question
(ख) निन्नलिखित प्रशनों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए-
‘बुद्धि की मार’ के सबंध में लेखक के क्या विचार हैं?
Solution
‘बुद्धि की मार’ से लेखक का अर्थ है लोगों की बुद्धि में ऐसे विचार भरना जिससे वे गुमराह हो जाएं। इससे उनके सोचने-समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है। लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काया जाता है। उनके मन में दूसरे धर्म के विरूद्ध गलत धारणा भरी जाती है और सामान्य लोगों को धर्म-ईमान और आत्मा के नाम पर आपस में लड़वा देते हैं।



