अंतिम दौर-दो

Question
CBSEENHN8001899

गाँधी जी की कार्यपद्धति क्या थी?

Solution
गाँधी जी की कार्यपद्धति अहिंसात्मक थी, उसमें हिंसा हेतु लेशमात्र भी स्थान न था। उनके काम करने का तरीका पूर्णतया शांतिपूर्वक था लेकिन जिस बात को गलत समझा जाता था उसके आगे सिर झुकाना भी उन्होंने मंजूर नहीं किया। उन्होंने लोगों को पदवियाँ छोड़ने हेतु प्रेरित किया। गाँवों-गाँवों में कर्म का संदेश पहुँचाना चाहा। सत्य और अहिंसा दो उनके हथियार थे। सविनय अवज्ञा आदोलन व असहयोग आंदोलन उन्हीं की देख-रेख में भारत में चले जिन्होंने अंग्रेज़ी सरकार की जड़ें उखाड़कर रख दीं।