अंतिम दौर-दो

Question
CBSEENHN8001905

गाँधी जी के सपनों का भारत कैसा था?

Solution
गाँधी जी के सपनों का भारत-गाँधी जी का मानना था कि ‘‘मैं एक ऐसे भारत के लिए काम करूँगा जिसमें गरीब-से-गरीब व्यक्ति भी यह महसूस करेगा कि यह उसका देश है जिसके निर्माण में उसकी आवाज़ प्रभावी है। एक ऐसा भारत जिसमें लोगों के ऊँच-नीच वर्ग नहीं होंगे। ऐसा भारत जिसमें सब जातियाँ पूरे समभाव से रहेंगी ... एस भारत में छुआछूत या नशीली मदिरा और दवाइयों के अभिशाप के लिए कोई जगह नहीं होगी ... स्त्रियों को पुरुषों के समान अधिकार होंगे ... यही मेरे सपनों का भारत है।’’