Sponsor Area

अंतिम दौर-दो

Question
CBSEENHN8001906

गाँधी जी के प्रति लोग सम्मोहित क्यों होते थे?

अथवा

गाँधी जी ने कैसे मनोवैज्ञानिक क्रांति आरंभ की?

Solution

गाँधी जी जैसे तेजस्वी व्यक्तित्व ने अपने विचारों से भारत की सामान्य जनता को चुंबक की भाँति सम्मोहित किया। वे उनके लिए अतीत के साथ भविष्य को जोड़ने वाली कड़ी बन गए।

उन्होंने अपने अनुयायियों को ही नहीं बल्कि विरोधियों व तटस्थ रहने वाले लोगों को भी अपनी विचारधारा सं झकझोर डाला और देश के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया। यही उनकी मनोवैज्ञानिक क्रांति थी।