Question
‘प्रचंड प्रकाश पिंड’ का सूर्य पर क्या प्रभाव पड़ा?
Solution
‘प्रचंड प्रकाश पिंड’ जब सूर्य की ओर बढ़ रहा था तो ऐसा आभास हुआ कि सूर्य इससे टकराकर चूर्ण ही हो जाएगा। लेकिन प्रकाश पिंड सूर्य से हजारों मील पहले ही घूम गया। उसकी भीषण आकर्षण शक्ति से सूर्य का एक भाग टूटकर उसके पीछे चला गया। अधिक खिंचाव ना सँभाल पाने के कारण यह भाग कई टुकड़ों में विभाजित हो गया।