अकबरी लोटा

Question
CBSEENHN8001009

निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
पं. बिलवासी मिश्र भीड़ को चीरते हुए आँगन में आते दिखाई पड़े उन्होंने आते ही पहला काम यह किया कि उस अंग्रेज़ को छोड़कर और जितने आदमी में आँगन घुस आए थे, सबको बाहर निकाल दिया। फिर आँगन में कुर्सी रखकर उन्होंने साहब से कहा-”आपके पैर में शायद कुछ चोट आ गई है। अब आप आराम से कुर्सी पर बैठ जाइए।”

झगड़ते हुए अंग्रेज़ का विरोध करने की बजाय वे उसका साथ क्यों दे रहे थे?

  • वे उसे शांत करके झाऊलाल की जान बचाना चाहते थे।
  • वे उसे शांत करना चाहते थे और लोटे का कुछ कमाल दिखाना चाहते थे।
  • वे अंग्रेज़ को पुलिस स्टेशन ले जाकर मामला सुलझाना चाहते थे।
  • वे चाहते थे कि अंग्रेज़ से किसी प्रकार ढाई सौ रुपए ले लिए जाए ताकि झाऊलाल की समस्या टल जाए।

Solution

B.

वे उसे शांत करना चाहते थे और लोटे का कुछ कमाल दिखाना चाहते थे।

Some More Questions From अकबरी लोटा Chapter

यदि अंग्रेज़ पुलिस को बुला लेता?

जब बिलवासी अपनी पत्नी के गले से चाबी निकाल रहे थे, तभी उनकी पत्नी जाग जाती?

“अपने वेग में उल्का को लजाता हुआ वह आँखों से ओझल हो गया।”
उल्का क्या होती है? उल्का और ग्रहों में कौन-कौन सी समानताएँ और अंतर होते हैं?

“इस कहानी में आपने दो चीज़ों के बारे में मजेदार कहानियाँ पढ़ी - अकबरी लोटे की कहानी और जहाँगीरी अंडे की कहानी।”
आपके विचार से ये कहानियाँ सच्ची हैं या काल्पनिक?

अपने घर या कक्षा की किसी पुरानी चीज़ के बारे में ऐसी ही कोई मजेदार कहानी बनाइए।

बिलवासी जी ने जिस तरीके से रुपयों का प्रबंध किया, वह सही था या गलत?

इस कहानी में लेखक ने जगह-जगह पर सीधी-सी बात कहने के बदले रोचक मुहावरों, उदाहरणों आदि के द्वारा कहकर अपनी बात को और अधिक मजेदार/रोचक बना दिया है। कहानी से वे वाक्य चूनकर लिखिए जो आपको सबसे अधिक मजेदार लगे।

इस कहानी में लेखक ने अनेक मुहावराे़ं का प्रयोग किया है। कहानी में से पाँच मुहावरे चूनकर उनका प्रयोग करते हुए वाक्य लिखिए।

झाऊलाल का परिवार कितना बड़ा था?

हमारे पूर्वजों ने पानी पीने के कौन-कौन से नियम बनाए थे?