Question
निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
पं. बिलवासी मिश्र भीड़ को चीरते हुए आँगन में आते दिखाई पड़े। उन्होंने आते ही पहला काम यह किया कि उस अंग्रेज़ को छोड़कर और जितने आदमी में आँगन घुस आए थे, सबको बाहर निकाल दिया। फिर आँगन में कुर्सी रखकर उन्होंने साहब से कहा-”आपके पैर में शायद कुछ चोट आ गई है। अब आप आराम से कुर्सी पर बैठ जाइए।”
झगड़ते हुए अंग्रेज़ का विरोध करने की बजाय वे उसका साथ क्यों दे रहे थे?
-
वे उसे शांत करके झाऊलाल की जान बचाना चाहते थे।
-
वे उसे शांत करना चाहते थे और लोटे का कुछ कमाल दिखाना चाहते थे।
-
वे अंग्रेज़ को पुलिस स्टेशन ले जाकर मामला सुलझाना चाहते थे।
-
वे चाहते थे कि अंग्रेज़ से किसी प्रकार ढाई सौ रुपए ले लिए जाए ताकि झाऊलाल की समस्या टल जाए।
Solution
B.
वे उसे शांत करना चाहते थे और लोटे का कुछ कमाल दिखाना चाहते थे।