Question
नीचे लिखे काव्याशों को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सीस पगा न झँगा तन में, प्रभु! जाने को आहि बसे केहि ग्रामा।
धोती फटी-सी लटी दुपटी, अरु पाँय उपानह को नहि सामा।।
द्वार खड़ों द्विज दुर्बल एक, रह्यो चकिसों बसुधा अभिरामा।
पूछत दीनदयाल को धाम. बतावत आपनो नाम सुदामा।।
अपनी पत्नी के कहने पर सुदामा कृष्ण से मिलने क्यों जा रहा है?
-
ऐसे ही कृष्ण से मिलने
-
कुछ उपहार देने
-
अपनी उपलब्धिय़ाँ बताने हेतु
-
अपनी दीन-हीन अवस्था में कुछ सहायता पाने हेतु
Solution
C.
अपनी उपलब्धिय़ाँ बताने हेतु