Question
कौन-से पक्षी का नाम डाक व्यवस्था से जुड़ा है और क्यों?
Solution
कबूतर का नाम डाक व्यवस्था के साथ जुड़ा है। यह एक ऐसा पक्षी है जिसके पंजे में पत्र को बाँधकर लटकाया जाता था। वह उड़कर पत्र को उसी स्थान पर पहुँचा देता था जहाँ पत्र भेजना होता था। मुगल राजा-महाराजाओं के समय कबूतर अच्छे संदेशवाहक माने जाते थे।