Sponsor Area

TextBook Solutions for Jharkhand Academic Council Class 9 Hindi कृतिका भाग १ Chapter 3 रीढ़ की हड्डी

Question 1
CBSEENHN9001193

रामस्वरूप और रामगोपाल प्रसाद बात-बात पर 'एक हमारा जमाना था .... ' कहकर अपने समय की तुलना वर्तमान समय से करते हैं । इस प्रकार की तुलना कहाँ तक तर्कसंगत है?

Solution

इस तरह की तुलना करना बिल्कुल तर्कसंगत नहीं होता यह मनुष्य का स्वाभाविक गुण है कि वह अपने बीते हुए समय को याद करता है, तथा उसे ही सही ठहराता है। समय के साथ समाज में, जलवायु में, खान-पान में सब में परिवर्तन होता रहता है। हर समय परिस्थितियां एक सी नही होतीं हैं। हर ज़माने की अपनी स्थितियाँ होती हैं, जमाना बदलता है तो कुछ कमियों के साथ सुधार भी आते हैं।

Sponsor Area