Sponsor Area

रीढ़ की हड्डी

Question
CBSEENHN9001202

इस एकांकी का क्या उद्देश्य है? लिखिए।

Solution

रीढ़ की हड्डी एक उदेद्श्यपूर्ण एकांकी है । इस एकांकी के उदेद्श्य निम्नलिखित हैं -
1) औरतों की दशा को सुधारना व उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कराना है।
2) लड़कियों के विवाह में आने वाली समस्या को समाज के सामने लाना।
3) स्त्री -शिक्षा के प्रति दोहरी मानसिकता रखने वालों को बेनकाब करना।
4) स्त्री को भी अपने विचार व्यक्त करने की आज़ादी देना।
5) बेटियों के विवाह के समय माता-पिता की परेशानियों को उजागर करना।
6) औरत को उसके व्यक्तित्व की रक्षा करने का संदेश देती है और कई सीमा तक इस उद्देश्य में सफल भी होती है।

Some More Questions From रीढ़ की हड्डी Chapter

अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के लिए रामस्वरूप उमा से जिस प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा कर रहे हैं, उचित क्यों नहीं है?

गोपाल प्रसाद विवाह को 'बिजनेस' मानते हैं और रामस्वरूप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा छिपाते हैं क्या आप मानते हैं कि दोनों ही समान रूप से अपराधी हैं? अपने विचार लिखिए।

'...आपके लाड़ले बेटे के की रीढ़ की हड्डी भी है या नहीं ....'उमा इस कथन के माध्यम से शंकर की किन कमियों की ओर संकेत करना चाहती  है?

शंकर जैसे लड़के या उमा जैसी लड़की - समाज को कैसे व्यक्तित्व की जरूरत है? तर्क सहित उत्तर दीजिए।

'रीढ़ की हड्डी' शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए ।

कथा वस्तु के आधार पर आप किसे एकांकी का मुख्य पात्र मानते हैं और क्यों?

एकांकी के आधार पर रामस्वरूप और गोपाल प्रसाद की चारित्रिक विशेषताएँ बताइए ।

इस एकांकी का क्या उद्देश्य है? लिखिए।

समाज में महिलाओं को उचित गरिमा दिलाने हेतु आप कौन-कौन से प्रयास कर सकते हैं?