Sponsor Area

TextBook Solutions for Jharkhand Academic Council Class 10 Hindi क्षितिज भाग २ Chapter 7 गिरिजाकुमार माथुर - छाया मत छूना

Question 1
CBSEENHN10001825

कवि ने कठिन यथार्थ के पूजन की बात क्यों कही है?

Solution
मनुष्य का जीवन कल्पनाओं के आधार पर नहीं टिकता। वह जीवन के कठोर धरातल पर स्थित होकर ही आगे गीत करता है। पुरानी सुख भरी यादों से वर्तमान दुःखी हो जाता है। मन में पलायनवाद के भाव उत्पन्न हो जाते हैं। उसे कठिन यथार्थ से आमना-सामना कर के ही आगे बढ़ने की चेष्टा करनी चाहिए। कवि ने जीवन की कठिन-कठोर वास्तविकता को स्वीकार करने की बात इसीलिए कही है।

Sponsor Area