NCERT Classes
Previous Year Papers
Entrance Exams
State Boards
Home > NCERT Solutions > Himachal Pradesh Board of School Education > Class 8 > सामाजिक विज्ञान > हमारे अतीत भाग 2 > Chapter 10 दृश्य कलाओं की बदलती दुनिया
Sponsor Area
जिस कला शैली में चीज़ों को गौर से देखर उनकी यथावत तस्वीर बनाई जाती है उसे ...............कहा जाता है।
यथार्थपरक
जिन चित्रों में भारतीय भूदृश्यों को अनूठा, अनछुआ दिखाया जाता था उनकी शैली को .............. कहा जाता है।
जिस चित्रशैली में भारत में रहने वाले यूरोपीयों के सामाजिक जीवन को दर्शया जाता था उन्हें .................. कहा जाता है।
जिन चित्रों में ब्रिटिश साम्राज्यवादी इतिहास और उनकी विजय के दृश्य दिखाए जाते थे उन्हें ................. कहा जाता है।
बताएँ कि निम्नलिखित में से कौन-कौन सी विधाएँ और शैलियाँ अंग्रेज़ों के ज़रिए भारत में आई:
तैल चित्र
लघुचित्र
आदमकद छायाचित्र
परिप्रेक्ष्य विधा का प्रयोग
ख़र्रा चित्रकार और कुम्हार कलाकार कालीघाट क्यों आए? उन्होंने नए विषयों पर चित्र बनाना क्यों शुरू किया?
राजा रवि वर्मा के चित्रों को राष्टवादी भावना वाले चित्र कैसे कहा जा सकता है?
भारत में ब्रिटिश इतिहास के चित्रों में साम्राज्यवादी विजेताओं के रवैये को किस तरह दर्शया जाता था?
आपके अनुसार कुछ कलाकार एक राष्ट्रीय कला शैली क्यों विकसित करना चाहते थे?
कुछ कलाकारों ने सस्ती कीमत वाले छपे हुए चित्र क्यों बनाए? इस तरह के चित्रों को देखने से लोगों के मस्तिष्क पर क्या असर पड़ते थे?
Mock Test Series