विज्ञान Chapter 3 धातु एवं अधातु
  • Sponsor Area

    NCERT Solution For Class 10 विज्ञान विज्ञान

    धातु एवं अधातु Here is the CBSE विज्ञान Chapter 3 for Class 10 students. Summary and detailed explanation of the lesson, including the definitions of difficult words. All of the exercises and questions and answers from the lesson's back end have been completed. NCERT Solutions for Class 10 विज्ञान धातु एवं अधातु Chapter 3 NCERT Solutions for Class 10 विज्ञान धातु एवं अधातु Chapter 3 The following is a summary in Hindi and English for the academic year 2021-2022. You can save these solutions to your computer or use the Class 10 विज्ञान.

    Question 2
    CBSEHHISCH10015027

    आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइएl

    Solution

    आघातवर्ध्य- धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उन्हें पीट कर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता हैl सोना और चाँदी सबसे ज्यादा आघातवर्ध्य धातुएँ हैंl
    तन्य- धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उनके लंबे और पतले तार बनाए जाते हैंl

    Question 3
    CBSEHHISCH10015028

    सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है?

    Solution

    सोडियम सक्रिय धातु है जो वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके सोडियम ऑक्साइड बनाती हैl यह पानी के साथ क्रिया करके सोडियम हाइड्रोक्साइड तथा हाइड्रोजन उतपन्न करती हैl वायु में खुला छोड़ देने पर यह आग पकड़ लेती हैl इसलिए बहुत सक्रिय धातु होने के कारण इसे मिट्टी के तेल में डुबो कर सुरक्षित रखते हैंl

    Question 5
    CBSEHHISCH10015030

    A, B, C एवं D चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:

    धातु

    लोहा II सल्फ़ेट

    कॉपर II सल्फ़ेट

    ज़िंक सल्फ़ेट

    सिल्वर नाइट्रेट

    A

    कोई अभिक्रिया नहीं

    विस्थापन

       

    B

    विस्थापन

     

    कोई अभिक्रिया नहीं

     

    C

    कोई अभिक्रिया नहीं

    कोई अभिक्रिया नहीं

    कोई अभिक्रिया नहीं

    विस्थापन

    D

    कोई अभिक्रिया नहीं

    कोई अभिक्रिया नहीं

    कोई अभिक्रिया नहीं

    कोई अभिक्रिया नहीं


    इस सरणी का उपयोग कर धातु A, B, C एवं D के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

    (i) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन-सी है?

    (ii) धातु B को कॉपर (II) सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?

    (iii) धातु A, B, C एवं D को अभिक्रियाशील के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करेंl

    Solution

    (i) धातु (B) सर्वाधिक अभिक्रियाशील है, क्योंकि कोई अन्य धातु FeSO4 ( आयरन सल्फ़ेट ) में से धातु को विस्थापित नहीं कर सकतीl
    (ii) धातु (B) सर्वाधिक अभिक्रियाशील हैl इसलिए यदि धातु को कॉपर (II) सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाए तो यह कॉपर को उसके विलयन से विस्थापित कर देगा और विलयन का नीला रंग फीका पड़ जाएगाl
    (iii) B > A > C > D

    Question 6
    CBSEHHISCH10015031

    अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन-सी गैस उतसर्जित होती है? आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

    Solution

    किसी तनु अम्ल से क्रिया करने के पश्चात कोई धातु हाइड्रोजन गैस उतपन्न करती है सभी धातुएं तनु अम्लों से क्रिया नहीं करती पर जो धातुएं यह क्रिया नहीं करती हैं वे अम्ल में हाइड्रोजन को पुनर्स्थापित कर लवण तैयार करती हैंl
    Fe + H2SO4 → FeSO4 + H2

    Question 7
    CBSEHHISCH10015032

    ज़िंक को आयरन सल्फ़ेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

    Solution

    Zinc is more reactive than iron. So when zinc is added to a solution of iron (II) sulphate, iron is removed from solution and green colour of iron sulphate fades away.ज़िंक आयरन से ज्यादा संक्रिय होता हैl इसलिए जब ज़िंक को आयरन सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाता है तो यह विलयन में से आयरन को विस्थापित कर देता है और आयरन सल्फ़ेट का हरा रंग फीका पड़ जाता हैl
    Zn (s) + FeSO4 (aq) → Fe (s) + ZnSO4 (aq)
    यह इस कारण से होता है क्योंकि लोहा ज़िंक से कम सक्रिय हैl

    Question 9
    CBSEHHISCH10015034

    आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?

    Solution
    अंतर आयनिक आकर्षण के कारण, आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च होता हैl इनके क्रिस्टल जालक में धनायन और ऋणायन निश्चित क्रम में संयोजित होते हैंl उनमे अंतर आयनिक बल अधिक होता है बंद संकुचित आकृति को तोड़ने के लिए उच्च ऊर्जा की आवश्यकता हैl इसलिए इनका गलनांक उच्च होता हैl
    Question 10
    CBSEHHISCH10015035

    निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:

    (i) खनिज    (ii)अयस्क     (iii) गैंग

    Solution

    (i) खनिज: धातुयुक्त पदार्थों को खनिज कहते हैंl जिनसे धातुओं को विभिन्न विधियों द्वारा प्राप्त किया जाता हैl यह धातुयुक्त खनिज पृथ्वी की सतह पर पर प्रकृतिक रूप से पाए जाते हैंl
    (ii) अयस्क: जिस खनिज से धातु, प्राप्त करना सरल तथा आर्थिक रूप से लाभदायक हो उसे अयस्क कहते हैंl
    (iii)गैंग: पृथ्वी से निकले गए अयस्कों में बहुत सी अशुद्धियाँ होती हैl इन अशुद्धियों को गैंग कहते हैl

    Question 11
    CBSEHHISCH10015036

    दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl

    Solution

    सोना (Au) एवं प्लैटिनम (Pt) प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पाए जाते हैंl

    Question 12
    CBSEHHISCH10015037

    सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?

    Solution

    धातु ऑक्साइडों से धातु को प्राप्त करने की क्रिया को अपचयी क्रिया कहते हैलजिन्क ऑक्साइड को कार्बन के साथ गर्म करने पर ज़िंक धातु प्राप्त होती है 
    ZnO (s) + C (s) → Zn (s) + CO (g)

    Question 13
    CBSEHHISCH10015038

    ज़िंक, मैग्नीशियम एवं कॉपर के धात्विक ऑक्साइड को निम्न धातुओं के साथ गर्म किया गया:

    धातु ज़िंक मैग्नीशियम कॉपर
    ज़िंक ऑक्साइड      
    मैग्नीशियम ऑक्साइड      
    कॉपर ऑक्साइड      

    किस स्थिति में विस्थापन अभिक्रिया घटित होगी?

    Solution

    (i) ज़िंक ऑक्साइड तथा मैग्नीशियम में विस्थापन अभिक्रिया होगीl
        ZnO + Mg rightwards arrow MgO + Zn
    (ii) मैग्नीशियम ऑक्साइड विस्थापन अभिक्रिया नहीं कर सकताl
    (iii) कॉपर ऑक्साइड ज़िंक और मैग्नीशियम के साथ गर्म करने पर विस्थापन अभिक्रिया करेगाl
         CuO + Zn rightwards arrow ZnO Cu
         CuO + Mg rightwards arrow Cu + MgO

    Question 14
    CBSEHHISCH10015039
    Question 15
    CBSEHHISCH10015040

    मिश्रधातु क्या होते हैं?

    Solution

    किसी धातु के साथ किसी अन्य धातु या अधातु के मिश्रण को मिश्रधातु कहते हैंl सबसे पहले धातु को पिघलाया जाता हैl फिर उसमे वांछित धातु या अधातु को मिल्या जाता हैl तब इस मिश्रण को ठंडा कर लिया जाता है और जमने के बाद यह मिश्रधातु के रूप में आ जाता हैl

    Question 16
    CBSEHHISCH10015041

    निम्नलिखित में से कौन-सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?

    • NaCl विलयन एवं कॉपर धातु

    • MgCl2 विलयन एवं अलुमिनियम धातु

    • FeSO4 विलयन एवं सिल्वर धातु

    • AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु

    Solution

    D.

    AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु

    NaCl विलयन एवं कॉपर धातु क्योंकि कॉपर सिल्वर से ज्यादा सक्रिय है
     2AgNO(aq) + Cu (s) → Cu (NO3)(aq) + 2Ag (s)

    Question 17
    CBSEHHISCH10015042

    लोहे के फ्राईंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है

    • ग्रीज़ लगाकर

    • पेंट लगाकर

    • ज़िंक की परत लगाकर

    • ऊपर के सभी

    Solution

    C.

    ज़िंक की परत लगाकर

    ऊपर दिए गए सभी तरिके लोहे को जंग से बचाने के लिए सक्षम हैl परंतु ( a ) और ( b ) विधि फ्राई पैन के लोहे के लिए उपयुक्त नहीं हैl क्योंकि ग्रीज़ और पेंट दोनों ही गर्म करने पर जल जाते हैंl इसलिए विधि ( c ) का प्रयोग किया जाता है क्योंकि ज़िंक लोहे से अधिक अभिक्रियाशील हैl इसलिए यह लोहे को जंग नहीं लगने देता ज़िंक का गलनांक लोहे से कम होता है और यह उच्च तापमान को सहन कर सकता है, इसलिए इसका प्रयोग फ्राई पैन में लोहे को जंग से बचाने के लिए किया जा सकता हैl अत: विधि ( c ) सही एवं उपयुक्त विधि हैl

    Sponsor Area

    Question 18
    CBSEHHISCH10015043

    कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती हैl यह यौगिक जल में विलेय हैl यह तत्व क्या हो सकता है?

    • कैल्सियम

    • कार्बन

    • सिलिकॉन

    • लोहा

    Solution

    A.

    कैल्सियम

    कैल्सियम, ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर कैल्सियम ऑक्साइड बनाता हैl जो एक आयनिक यौगिक है, इसका गलनांक उच्च होता हैl यह जल के साथ अभिक्रिया करने पर कैल्सियम हाइड्रोक्साइड बनाता हैl इसके विपरीत कार्बन का ऑक्साइड, यौगिक, कार्बन डाइऑक्साइड (गैस) होता हैl सिलिकॉन का सिलिकॉन डाइऑक्साइड होता है ( पानी में घुलनशील नहीं होता ) एवं लोहे का ऑक्साइड यौगिक आयरन ऑक्साइड होता हैl जो पानी में नहीं घुलता इसलिए (b), (c) और (d) गलत हैl  केवल (a) ठीक हैl

    Question 19
    CBSEHHISCH10015044

    खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर ज़िंक की बजाए टिन का लेप होता है क्योंकि:

    • टिन की अपेक्षा ज़िंक महंगा हैl

    • टिन की अपेक्षा ज़िंक का गलनांक अधिक हैl

    • टिन की अपेक्षा ज़िंक अधिक अभिक्रियाशील हैl

    • टिन की अपेक्षा ज़िंक कम अभिक्रियाशील हैl

    Solution

    C.

    टिन की अपेक्षा ज़िंक अधिक अभिक्रियाशील हैl

    टिन की अपेक्षा ज़िंक अधिक अभिक्रियाशील होता हैl तथा खाने में पाए जाने वाले जैविक तत्वों के साथ अभिक्रिया कर सकता हैl इसके विपरीत टिन इस प्रकार की अभिक्रिया नहीं करता इसलिए खाद्य पदार्थों को टिन में रखा जा सकता है परंतु ज़िंक में नहींl इसलिए (c) सही हैl

    Question 20
    CBSEHHISCH10015045

    आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया हैl

    (a) इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?

    (b) धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिता का अवलोकन करेंl

    Solution

    (a) हथौड़े का प्रयोग करके- यदि लिया गया नमूना टूट जाए तो वह अधातु है, इसके विपरीत यदि नमूना एक पतली चादर का रूप ले लेता है इसका अर्थ है कि वह आघातवर्ध्य है तो वह एक धातु हैl

    सभी उपकरणों को दर्शाए गए चित्र के अनुसार जोड़ लेंl लिए गए नमूनों को क्लिप्स के बीच में रखें और स्विच 'ऑन' करेंl यदि बल्ब जलता है तो नमूना धातु है क्योंकि धातु विद्युत् का सुचालक होते हैं और यदि बल्ब नहीं जला तो लिया गया नमूना अधातु है क्यूंकि अधातु विद्युत् के कुचालक होते हैंl
    (b) लोहे के आघातवर्ध्य होने के कारण, एवं लगभग सभी धातुओं के आघातवर्ध्य गुण के कारण उन्हें पतली चादर के रूप में बदल कर विभिन्न कामों के लिए प्रयोग में लाया जा सकता हैl जैसे लोहे का प्रयोग बक्से एवं संदूक बनाने में किया जाता हैl
    धातुएँ विद्युत कि सुचालक होती हैंl इसी गुण के कारण कॉपर एवं ऐलुमिनियम को विद्युत के संचालन के लिए प्रयोग किया जाता हैl

    Question 21
    CBSEHHISCH10015046

    उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं? दो उभयधर्मी आक्साइडों का उदाहरण दीजिएl

    Solution

    जो धातु ऑक्साइड अम्लीय और क्षारीय दोनों प्रकार के व्यवहार प्रकट करते हैं उन्हें उभयधर्मी ऑक्साइड कहते हैंl 
    उदाहरण: ऐलुमिनियम ऑक्साइड (Al2O3)  ज़िंक ऑक्साइड (ZnO)
    (i) Al2O3 + 6HCl → 2AlCl3 + 3H2O  ( क्षारीय व्यवहार )
    Al2O3 + 2NaOH → 2NaAlO2 + H2O  ( अम्लीय व्यवहार )
    (ii) ZnO + 2HCl → ZnCl2 + H2O  ( क्षारीय व्यवहार )
    ZnO + 2NaOH → Na2ZnO2 + H2O  ( अम्लीय व्यवहार )

    Question 22
    CBSEHHISCH10015047

    दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैंl

    Solution

    (i) ज़िंक (Zn) तथा लोहा (Fe) हाइड्रोजन से अधिक अभिक्रियाशील होने के कारण उसे तनु अम्ल से विस्थापित कर सकते हैंl

    (ii) कॉपर (Cu) तथा पारा (Hg) हाइड्रोजन से कम अभिक्रियाशील होने के कारण ऐसा नहीं कर सकतेl

    Question 23
    CBSEHHISCH10015048

    किसी धातु M के विद्युत अपघटनी परिष्करण में आप एनोड-कैथोड एवं विद्युत अपघट्य किसे बनाएँगे?

    Solution

    एनोड- अशुद्ध धातुl
    कैथोड- शुद्ध धातुl
    अपघट्य- जल में घुलनशील विलयनl

    Question 24
    CBSEHHISCH10015049

    प्रत्युष ने सल्फ़र चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सृजित गैस को एकत्र किया

    ( a ) गैस की क्रिया क्या होगी?

    ( i ) सूखे लिटमस पत्र परl

    ( ii ) आर्द्र लिटमस पत्र परl

    ( b ) ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

    Solution

    ( a ) सल्फ़र जलने पर सल्फर डाईऑक्साइड उतपन्न करता है
    S (s) + O2 → SO2
    (i) सूखे लिटमस पत्र पर गैस की कोई भी क्रिया नहीं होगीl
    (ii) सल्फ़र एक अधातु है और अधातु की प्रकृति अम्लीय होती है गैस गैस आर्द्र लिटमस पत्र में मौजूद जल के साथ अभिक्रिया क्र सल्फ्यूरिक अम्ल उतपन्न करेगी जो नीले लिटमस पत्र का रंग लाल कर देगाl
    (b) SO2 (g) + H2O → H2SO3 (aq)
                                     (सल्फ्यूरस)

    Question 25
    CBSEHHISCH10015050

    लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरिके बताइएl

    Solution

    लोहे को जंग से बचाने के तरिके:
    (a) पेंट करके- लोहे की किसी भी वस्तु को जंग से बचाने के लिए उसके ऊपर पेंट करना चाहिएl क्योंकि पेंट के अवरोध से लोहा वायु के साथ क्रिया नहीं कर पाता और जंग लगने से बच जाता हैl
    (b) तेल या ग्रीस की तह जमाकर- लोहे को जंग से बचाने के लिए लोहे पर तेल या ग्रीस की तह जमा देनी चाहिए जिससे नम वायु लोहे के संपर्क में नहीं आ पाती जिससे जंग नहीं लगताl मशीनों के पुर्जों पर ऐसा ही किया जाता हैl
    (c) ज़िंक की परत चढ़ाकर- लोहे की धातु पर ज़िंक की परत चढ़ा दी जाती हैl जिससे वायु और जल का संपर्क लोहे से नहीं हो पाता और लोहे से बानी वस्तुओं को जंग लगने से बचाया जा सकता हैl

    Question 26
    CBSEHHISCH10015051

    ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातु कैसा ऑक्साइड बनाती हैं?

    Solution
    अधातुएँ ऑक्सीजन से संयोग करके दो प्रकार के ऑक्साइड बनाती हैं अम्लीय और उदासीनl
    (i) अम्लीय ऑक्साइड- अधातुएँ ऑक्सीजन से संयोग करके सह-संयोजक ऑक्साइड बनाती हैं जो पानी में घुलकर अम्ल बनाते हैंl
    (a) C + O2 → CO2
         CO2 + H2O → H2CO3
    (b) S + O2 → SO2
         SO2 + H2SO3
    (ii) उदासीन ऑक्साइड- कुछ अधातुएँ ऑक्सीजन से संयोग करके उदासीन ऑक्साइड बनाती हैंl इन पर लिटमस पेपर का कोई प्रभाव नहीं होता है जैसे- कार्बन मोनो-ऑक्साइड (CO), पानी (H2O) तथा नाइट्रस ऑक्साइड (NO2) उदासीन ऑक्साइड हैंl
    Question 27
    CBSEHHISCH10015052

    कारण बताइए-

    (a) प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता हैl

    (b) सोडियम, पोटैशियम एवं लिथियम को तेल के अंदर संग्रहित किया जाता हैl

    (c) ऐलुमिनियम अंत्यत अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग कहना बनाने वाले बर्तन बनाने में किया जाता हैl

    (d) निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फ़ाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता हैl

    Solution

    (a) प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी गैर-प्रतिक्रियाशील होते है जो जल्दी क्रिया नहीं करते और अपनी चमक नहीं खोतेl इनमे तन्यता, आघातवर्ध्यता, जंग से सुरक्षा देने वाले गुणधर्म होते हैl
    (b) सोडियम, पोटैशियम एवं लिथियम अत्यधिक अभिक्रियाशील है ये ऑक्सीजन के साथ मिलकर ऑक्साइड बनाते हैं तथा जल के संपर्क में आने पर जल जाते हैं इसलिए इन्हे बचाने के लिए तेल में डुबोकर रखा जाता हैl
    (c) ऐलुमिनियम एक शक्तिशाली एवं सस्ता धातु हैl यह ताप का सुचालक है परंतु यह अत्यधिक अभिक्रियाशील हैl आर्द्र वायु के संपर्क में आने पर इसकी सतह पर पार न किए जाने वाली ऐलुमिनियम ऑक्साइड की परत चढ़ जाती हैl यह परत आर्द्र वायु को क्रियाशील धातु के संपर्क में नहीं आने देती और धातु को जंग लगने से बचाती हैl इन सभी कारणों से ऐलुमिनियम का प्रयोग खाना बनने के बर्तन बनाने में किया जाता हैl
    (d) धातु कार्बोनेट और धातु सल्फ़ाइड को धातु में बदलना कठिन होता हैl इसलिए उन्हें पहले धातु ऑक्साइड में बदलना आवश्यक होता हैl तब उसे किसी अपचायन की सहायता से धातु में बदला जा सकता हैl धातु कार्बोनेट को वायु की अनिपस्थिति में गर्म करके कार्बन डाइऑक्साइड को निष्कासित कर दिया जाता है-


    ZnCO3 rightwards arrow with ऊष ् म ा on top ZnO + CO2upwards arrow

    धातु सल्फ़ाइड को ऑक्सीजन की उपस्थिति में गर्म करके उसे धातु ऑक्साइड में रूपांतरित किया जाता है इससे गंधक और आर्सेनिक जैसी अशुद्धियाँ भी दूर हो जाती हैं-
    2ZnS + 3O2 → 2ZnO + 2SO2
    S + O2 → SO2
    4As + 5O2 → 2As2O5

    Question 28
    CBSEHHISCH10015053

    आपने तांबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ़ करते अवश्य देखा होगा ये खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ़ करने में प्रभावी क्यों हैं?

    Solution
    खट्टे पदार्थों में सिट्रिक अम्ल पाया जाता है तांबे के बर्तनों पर हरे रंग की परत कॉपर कार्बोनेट जमा हो जाती है  इसलिए कॉपर कार्बोनेट जो प्रकिति में क्षारीय होता है यह नींबू के जूस के साथ घुल जाता है जो प्रकृति में अम्लीय होता है जिससे वह उदासीन हो जाता है और बर्तन साफ़ हो जाते है
    Question 29
    CBSEHHISCH10015054

    रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातु एवं अधातु में विभेद कीजिएl

    Solution
    धातु
    अधातु
    1. धातुएँ ऑक्साइड और क्षारीय होती हैंl 1. अधातुएँ अम्लीय और उदासीन होती हैंl
    2. धातुएँ अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर लवण बनाती हैंl 2. धातुएँ अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर लवण बनाती हैंl
    3. धातुएँ प्रकृति में धनात्मक होती हैl इनके परमाणुओं में धनात्मक आयन बनाने की प्रवृत्ति होती हैl 3. अधातुएँ प्रकृति में ऋणात्मक होती हैंl इनके परमाणुओं में ऋणात्मक आयन बनाने की प्रवृत्ति होती हैl
    Question 30
    CBSEHHISCH10015055

    एक व्यक्ति प्रत्येक घर में सुनार बनकर जाता हैl उसने पुराने एवं मलीन सोने के आभूषणों में पहले जैसी चमक पैदा करने का ढोंग रचा हैl लोई संदेह किये बिना ही एक महिला अपने सोने के कंगन उसे देती हैl जिसे वह उसे एक विशेष विलयन में डाल देता हैl कंगन नए की तरह चमकने लगते हैंl लेकिन उनका वज़न बहुत कम हो जाता हैl वह महिला बहुत दुखी होती है तथा तर्क-वितर्क के पश्चात उस व्यक्ति को झुकना पड़ता हैl एक जासूस की तरह क्या आप उस विलयन की प्रकृति के बारे में बता सकते हैं?

    Solution
    सुनार द्वारा प्रयोग किया गया विलयन, एक्वारीजिया हैl एक्वारीजिया एक लैटिन का शब्द है जिसका मतलब है 'रॉयल वाटर'l इसमें तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं नाइट्रिक अम्ल, 3 : 1 के अनुपात में होता हैl एक्वारीजिया सोना और प्लैटिनम को घोलने में समृद्ध है इसलिए महिला के कंगन का भार कम हो जाता हैl
    Question 31
    CBSEHHISCH10015056

    गर्म जल का टैंक बनाने में तांबे का प्रयोग होता है परंतु इस्पात ( लोहे का मिश्रधातु ) का नहीं इसका पॉर्न बताइएl

    Solution

    कॉपर, स्टील की अपेक्षा अधिक सुगम ताप का सुचालक हैl इसके और यह स्टील की अपेक्षा अधिक सस्ता भी होता है ऊर्जा बचाने के लिए गर्म पानी के टैंक को कॉपर से बनाया जाता हैl कॉपर जल से क्रिया भी नहीं करता चाहे उसे कितना भी गर्म किया जाए जबकि लोहा गर्म करने पर जल से क्रिया करता हैl

    3Fe (s) + 4H2O → Fe3O4 (s)   +  4H2 (g)
    Cu(s) + H2O →                     कोई क्रिया नहीं

    Question 32
    CBSEHHISCH10015415

    कैल्सियम कोई तत्व है, जिसकी परमाणु संख्या 20 है। नीचे दिए गए प्रश्न का कारण सहित उत्तर दीजिए :
    (i) कैल्सियम धातु है अथवा अधातु?
    (ii) इसकी परमाणु त्रिज्या पोटैशियम (परमाणु संख्या =19) से कम होगी अथवा अधिक?
    (iii) इसके ऑक्साइड का सूत्र लिखिए?

    Solution

    (i) कैल्शियम की परमाणु संख्या 20 है। इसके इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 8, 2 हैं। कैल्शियम की योग्यता +2 है इसलिए यह एक धातु समूह 2 से संबंधित है।
    (ii) कैल्शियम का त्रिज्या पोटैशियम की तुलना में छोटी है क्योंकि दोनों तत्व आवधिक तालिका की तीसरी अवधि में होते हैं। इस अवधि में पोटैशियम कैल्शियम की बाईं ओर स्थित होता है, और परमाणु का आकार घटता है, नाभिक द्वारा आकर्षण बल में वृद्धि के कारण बाएं से जा रहा है। अथवा इसकी परमाणु त्रिज्या पोटैशियम (परमाणु संख्या =19) से कम होगी।
    (iii) कैल्शियम का ऑक्साइड कैल्शियम ऑक्साइड कहालता है और इसका रासायनिक सूत्र CaO के रूप में दिया गया है।

    Question 34
    CBSEHHISCH10015498

    सक्रियता श्रेणी के मध्य की धातु के कार्बोनेट अयस्कों से शुद्ध धातुओं के निष्कर्षण की विधि के चरणों को लिखिए ।

    Solution

    मध्य की धातु के कार्बोनेट अयस्कों से शुद्ध धातुओं के निष्कर्षण की विधि के चरण:

    (i) निस्तापन
    (ii)अपचयन
    (iii)परिष्करण

    निस्तापन: धातु की अधिकता युक्त अयस्क को वायु की अनुपस्थिति या अपर्याप्त आपूर्ति में उच्च ताप पर गर्म करके इसके ऑक्साइड़ में बदलने के प्रक्रम कों निस्तापन कहते है।

    जिंक का निष्कर्षण:

    ZnCO3 (s)  ZnO (s)  + CO2 (g)ZnO(s) + C (s)          Zn (s) + CO (g)

    शुद्ध zinc इलेक्ट्रोलिसिस द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

    Question 35
    CBSEHHISCH10015499

    कॉपर (तांबे) के सल्फाइड अयस्क से कॉपर का निष्कर्षण किस प्रकार किया जाता है? निष्कर्षण के विभिन्न चरणों की व्याख्या रासायनिक समीकरणों सहित कीजिए। कॉपर के विद्युत अपघटनी परिष्करण का नामांकित आरेख खींचिए।

    Solution

    कॉपर के सल्फाइड को हवा की उपस्थिति में गर्म करने पर कॉपर के अयस्क अयस्क से प्राप्त किया जा सकता है।

    (I) 2Cu2S + 3O2 (g)  2Cu2O (s) + 2SO2(g)(II) 2Cu2O + Cu2S   6Cu (s) + SO2 (g)

    Question 36
    CBSEHHISCH10015518

    किसी छात्र ने दो परखनलियों A और B में लिए गए आयरन सल्फेट तथा कॉपर सल्फेट के जलीय विलयनों में ऐलुमिनियम धातु के कुछ-कड़े-डाले। प्रयोग के दूसरे भाग में उसने C और D परखनलियों में क्रमश: लिए गए ऐलुमिनियम सल्फेट और कॉपर सल्फेट के जलीय विलयनों में आयरन धातु के टुकड़े डाले। किस अथवा किन परखनलियों में उस छात्र को रंग परिवर्तन दिखाई देगा? इस प्रयोग के आधार पर उल्लेख कीजिए की कौन सी धातु सर्वाधिक अभिक्रियाशील है और क्यों।

    Solution

    परखनली A: FeSO4
    परखनली B: CuSO4
    परखनली C: Al2(SO4)3
    परखनली D:CuSO4

    परखनलियों A, B,और C में रग परिवर्तन रंग परिवर्तन दिखाई देगा।
    एल्युमीनियम सर्वाधिक अभिक्रियाशील धातु क्यूंकि यह जिक, आयरन और कॉपर को उनके जलीय विलयनो से विस्थापित कर देता है।

    परखनली A: 2Al + 3FeSO4 → Al2(SO4)3 + 3Fe

    परखनली B: 2Al + 3CuSO4 → Al2(SO4)3 + 3Cu

    परखनली C: 2Fe + Al2(SO4)3 → No Reaction

    परखनली D:  Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu

    Question 37
    CBSEHHISCH10015519

    क्या प्रेक्षण किया जाता है जब किसी परखनली में लिए गए बेरियम क्लोराइड के विलियन में सोडियम सल्फेट विलयन मिलाया जाता है? सम्मिलित रासायनिक अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण तथा इस प्रकरण में होने वाली अभिक्रियाक प्रकार का नाम लिखिए ।

    Solution

    जब बेरियम क्लोराइड में सोडियम सल्फेट जोड़ा जाता है तो यह बेरियम सल्फेट का सफेद अवक्षेप का प्रेक्षण देता है जो पानी में अघुलनशील होता है।

    Na2SO4 + BaCl2 → 2NaCl + BaSO4

    द्विविस्थापन अभिक्रिया

    Mock Test Series

    Sponsor Area

    Sponsor Area

    NCERT Book Store

    NCERT Sample Papers

    Entrance Exams Preparation

    102