Sponsor Area
धातु एवं अधातु
सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है?
सोडियम सक्रिय धातु है जो वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके सोडियम ऑक्साइड बनाती हैl यह पानी के साथ क्रिया करके सोडियम हाइड्रोक्साइड तथा हाइड्रोजन उतपन्न करती हैl वायु में खुला छोड़ देने पर यह आग पकड़ लेती हैl इसलिए बहुत सक्रिय धातु होने के कारण इसे मिट्टी के तेल में डुबो कर सुरक्षित रखते हैंl
Some More Questions From धातु एवं अधातु Chapter
आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?
निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:
(i) खनिज (ii)अयस्क (iii) गैंग
(i) खनिज (ii)अयस्क (iii) गैंग
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl
सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती हैl
मिश्रधातु क्या होते हैं?
निम्नलिखित में से कौन-सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?
लोहे के फ्राईंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती हैl यह यौगिक जल में विलेय हैl यह तत्व क्या हो सकता है?
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



