Sponsor Area

धातु एवं अधातु

Question
CBSEHHISCH10015035

निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:

(i) खनिज    (ii)अयस्क     (iii) गैंग

Solution

(i) खनिज: धातुयुक्त पदार्थों को खनिज कहते हैंl जिनसे धातुओं को विभिन्न विधियों द्वारा प्राप्त किया जाता हैl यह धातुयुक्त खनिज पृथ्वी की सतह पर पर प्रकृतिक रूप से पाए जाते हैंl
(ii) अयस्क: जिस खनिज से धातु, प्राप्त करना सरल तथा आर्थिक रूप से लाभदायक हो उसे अयस्क कहते हैंl
(iii)गैंग: पृथ्वी से निकले गए अयस्कों में बहुत सी अशुद्धियाँ होती हैl इन अशुद्धियों को गैंग कहते हैl

Some More Questions From धातु एवं अधातु Chapter

अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन-सी गैस उतसर्जित होती है? आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

ज़िंक को आयरन सल्फ़ेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

(i) सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना लिखिएl

(ii) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा Na2O एवं MgO की संरचना को दर्शाइएl

(iii) इन यौगिकों में कौन-से आयरन उपस्थित हैं?

आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?

निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:

(i) खनिज    (ii)अयस्क     (iii) गैंग

दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl

सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?

कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती हैl

मिश्रधातु क्या होते हैं?