Sponsor Area

धातु एवं अधातु

Question
CBSEHHISCH10015029

इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए

(i) भाप के साथ आयरन

(ii) जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम

Solution

(i) 3Fe (s) + 4H2O (g) rightwards harpoon over leftwards harpoon Fe3O4 + 4H2 upwards arrow
(ii) Ca (s) + 2H2O (l) → Ca (OH)2 +H2 upwards arrow

Some More Questions From धातु एवं अधातु Chapter

निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:

(i) खनिज    (ii)अयस्क     (iii) गैंग

दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl

सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?

कौन-सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती हैl

मिश्रधातु क्या होते हैं?

निम्नलिखित में से कौन-सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?

लोहे के फ्राईंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है

कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती हैl यह यौगिक जल में विलेय हैl यह तत्व क्या हो सकता है?

खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर ज़िंक की बजाए टिन का लेप होता है क्योंकि: