Sponsor Area

TextBook Solutions for Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh Class 10 सामाजिक विज्ञान लोकतांत्रिक राजनीति 2 Chapter 5 जन-संघर्ष और आंदोलन

Question 1
CBSEHHISSH10018617

दबाव-समूह और आंदोलन राजनीति को किस तरह प्रभावित करते हैं?

Solution

दबाव समूह और आंदोलन राजनीति को निम्नलिखित तरह प्रभावित करते है-
(i) दबाव समूह और आंदोलन सरकार से अपनी बातें मनवाने हेतु हड़ताल और आंदोलन करके सरकार के कार्यविधि में बाँधा डालते है।
(ii) विभिन्न दबाव समूह और आंदोलन अपने लक्ष्य की पूर्ति हेतु कई प्रकार के अभियान चलते है, बैठके आयोजित कर जनता का समर्थन पाने की कोशिश करते है। इस प्रकार राजनीति प्रभावित होती है।
(iii) दबाव समूह अपनी बातों को जनता और सरकार तक पहुँचाने के लिए महंगे विज्ञापनों का साहरा भी लेते है और विपक्षी नेताओं को अपने पक्ष में करके उनसे भाषणबाजी भी करवाते है।

Sponsor Area