जब जनता बग़ावत करती है 1857 और उसके बाद

Question

अवध के बागी भूस्वामियों से समर्पण करवाने के लिए अंग्रेजों ने क्या किया?

Answer

(i) अंग्रेज़ों ने घोषणा की जो भूस्वामी ब्रिटिश राज के प्रति स्वामिभक्त बने रहेंगे, उन्हें अपनी ज़मीन पर पारंपरिक अधिकार का उपभोग करने की स्वतंत्रता बनी रहेगी।
(ii) जिन भूस्वामियों ने विद्रोह किया था, यदि उन्होंने किसी गोरे लोग की हत्या न की हैं और वे आत्मसम्पर्पण करना चाहते हों तो उनकी सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी तथा जमीन पर उनके दावे तथा जमीन पर उनके दावे तथा अधिकार का विरोध नहीं किया जायेगा।

Sponsor Area

Some More Questions From जब जनता बग़ावत करती है 1857 और उसके बाद Chapter

झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की अंग्रेजों से ऐसी क्या माँग थी जिसे अंग्रेज़ों ने ठुकरा दिया?

ईसाई धर्म अपनाने वालों के हितों की रक्षा के लिए अंग्रेजों ने क्या किया?

मई 1857  से पहले भारत में अपनी स्थिति को लेकर अंग्रेज़ शासकों के आत्मविश्वास के क्या कारण थे?

अंतिम मुग़ल बादशाह ने अपने आखिरी साल किस तरह बिताए?  

मई 1857 से पहले भारत में अपनी स्थिति को लेकर अंग्रेज़ शासकों के आत्मविश्वास के क्या कारण थे?

बहादुर शाह जफ़र द्वारा विद्रोहियों को समर्थन दे देने से जनता और राज-परिवारों पर क्या असर पड़ा? 

अवध के बागी भूस्वामियों से समर्पण करवाने के लिए अंग्रेजों ने क्या किया?

1857 की बग़ावत के फलस्वरूप अंग्रेज़ों ने अपनी नीतियाँ किस तरह बदलीं?

सिपाहियों को नए कारतूसों पर क्यों ऐतराज़ था?