ऊतक

Question

पौधों में सरल ऊतक जटिल ऊतक से किस प्रकार भिन्न होते हैं?

Answer

सरल ऊतक जटिल ऊतक
1. ये एक ही प्रकार की कोशिकाओं के बने होते हैं। 1. ये एक से अधिक प्रकार की कोशिकाओं के बने होते हैं।
2. इनके उदाहरण हैं: मृदूतक, श्लेषोत्क एवं दृढ़ोतक ऊतक। 2.इनके उदाहरण हैं: दारू तथा फ्लोएम।

Sponsor Area

Some More Questions From ऊतक Chapter

तीनों प्रकार के पेशीय रेशों में चित्र बनाकर अंतर स्पष्ट करें।

कार्डिक ( ह्दयक ) पेशी का विशेष कार्य क्या है?

रेखित , अरेखित एवं कार्डिक ( ह्दयक ) पेशियों में शरीर में स्थित कार्य और स्थान के आधार पर अंतर स्पष्ट करें।

न्यूरॉन का एक चिह्नित चित्र बनाएँ।

निम्नलिखित के नाम लिखें:
(a) ऊतक जो मुहँ के भीतर अस्तर का निर्माण करता है।
(b) ऊतक जो मनुष्य में पेशियों को अस्थि से जोड़ता है।
(c) ऊतक जो पौधों में भोजन का संवहन करता है।
(d) ऊतक जो हमारे शरीरी में वसा का संचय करता है।
(e) तरल आधात्री सहित संयोजी ऊतक।
(f) मस्तिष्क में स्थित ऊतक।

निम्नलिखित में ऊतक के प्रकार की पहचान करें:
त्वचा, पौधे का वल्क, अस्थि, वृक्कीय नलिका अस्तर, संवहन बंडल।

पैरेन्काइमा, ऊतक किस क्षेत्र में स्थित होते हैं?

पौधों में एपिडर्मिस की क्या भूमिका है?

छाल ( कार्क ) किस प्रकार सुरक्षा ऊतक के रूप में कार्य करता है?

निम्न दी गई तालिका को पूर्ण करें: