धातु एवं अधातु

Question

लोहे के फ्राईंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है

  • ग्रीज़ लगाकर

  • पेंट लगाकर

  • ज़िंक की परत लगाकर

  • ऊपर के सभी

Answer

C.

ज़िंक की परत लगाकर

ऊपर दिए गए सभी तरिके लोहे को जंग से बचाने के लिए सक्षम हैl परंतु ( a ) और ( b ) विधि फ्राई पैन के लोहे के लिए उपयुक्त नहीं हैl क्योंकि ग्रीज़ और पेंट दोनों ही गर्म करने पर जल जाते हैंl इसलिए विधि ( c ) का प्रयोग किया जाता है क्योंकि ज़िंक लोहे से अधिक अभिक्रियाशील हैl इसलिए यह लोहे को जंग नहीं लगने देता ज़िंक का गलनांक लोहे से कम होता है और यह उच्च तापमान को सहन कर सकता है, इसलिए इसका प्रयोग फ्राई पैन में लोहे को जंग से बचाने के लिए किया जा सकता हैl अत: विधि ( c ) सही एवं उपयुक्त विधि हैl

Sponsor Area

Some More Questions From धातु एवं अधातु Chapter

सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है?

A, B, C एवं D चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:

धातु

लोहा II सल्फ़ेट

कॉपर II सल्फ़ेट

ज़िंक सल्फ़ेट

सिल्वर नाइट्रेट

A

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन

   

B

विस्थापन

 

कोई अभिक्रिया नहीं

 

C

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन

D

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं


इस सरणी का उपयोग कर धातु A, B, C एवं D के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

(i) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन-सी है?

(ii) धातु B को कॉपर (II) सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?

(iii) धातु A, B, C एवं D को अभिक्रियाशील के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करेंl

अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन-सी गैस उतसर्जित होती है? आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

ज़िंक को आयरन सल्फ़ेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

(i) सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना लिखिएl

(ii) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा Na2O एवं MgO की संरचना को दर्शाइएl

(iii) इन यौगिकों में कौन-से आयरन उपस्थित हैं?

आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?

निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:

(i) खनिज    (ii)अयस्क     (iii) गैंग

दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl

सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?