भारत और मैक्सिको दोनों ही देशों में एक खास समय तक एक पार्टी का प्रभुत्व रहा। बताएँ कि मैक्सिको में स्थापित एक पार्टी का प्रभुत्व कैसे भारत के एक पार्टी के प्रभुत्व से अलग था?
भारत और मैक्सिको दोनों ही देशों में एक खास समय में एक पार्टी का प्रभुत्व रहा परंतु दोनों देशों में एक दल के प्रभुत्व के स्वरूप में अंतर था। भारत में जहाँ लोकतंत्र के आधार पर एक दल का प्रभुत्व कायम था वहीं मैक्सिको में एक दल की तानाशाही थी। वहाँ पर लोगों को अपने विचार रखने तथा उन्हें प्रकट, करने का विचार नहीं थी।