Sponsor Area

जनसंख्या

Question
CBSEHHISSH9009635

व्यवसायिक संरचना एवं विकास के बीच क्या संबंध हैं?

Solution

व्यवसायिक संरचना और विकास के बीच एक महत्वपूर्ण संबंध होता है। द्वितीयक और तृतीयक क्रियाकलापों के उच्च निर्भरता का तात्पर्य है कि आय के स्तर में उच्चता और प्राथमिक कृषि कार्यकलापों  पर अधिक निर्भरता का तात्पर्य हैं आय के स्तर में निम्नता इसलिए द्वितीयक और तृतीयक क्रियाकलापों में कार्यरत देश विकसित देश कहलाते हैं। प्राथमिक क्रियाकलापों में कार्यरत है देश विकासशील कहलाते हैं।उदाहरणार्थ अमेरिका विकसित देश हैं जबकि भारत विकासशील देश हैं।