चित्रकथा पट्ट में आपने देखा है कि हेलेन होप आदिवासियों की कहानी पर एक फिल्म बनाना चाहती है। क्या आप आदिवासियों के बारे में एक कहानी बना कर उसकी मदद कर सकते हैं।
(i) आदिवासी - आदिवासी शब्द का अर्थ 'मूल निवासी' ये जंगलों के साथ जीते है और आज भी ऐसे ही जे रहे है। वे रंगीन परिधान, टोपी और नृत्य के शौकीन होते हैं।
(ii) आदिवासियों की अपनी भाषाएं हैं (उनमे से ज्यादातर संस्कृत से बिलकुल भिन्न हैं और संभवत: उतनी ही पुराने हैं)। इन भाषाओं ने बांग्ला जैसी 'मुख्यधारा' की भारतीय भाषाओं को गहरे तौर पर प्रभावित किया हैं।
(iii) आदिवासियों के बहुत सारे जन जातीय धर्म होते हैं उनके धर्म इस्लाम, हिंदुत्व अदि धर्मों से बिल्कुल अलग है।
(iv) आदिवासी समुदाय जातिवाद पर आधारित समुदायों या राजाओं के शासन में रहने वाले समुदाय से बिल्कुल अलग होता है क्योंकि उनमे ऊँच नीच का फर्क बहुत कम होता है।
(v) वे प्रकृति से जुडी चीजों जैसे पर्वत, नदी, पशु आदि की उपासना करते हैं।
(vi) औपनिवेशिक शासन से पहले आदिवासी समुदाय शिकार और चीज़ें बीनकर आजीविका चलाते थे वे एक जगह ठहरकर कम रहते थे। वे स्थानांतरित खेती के साथ-साथ लंबे समय तक एक स्थान पर भी खेती करते थे।
(vii) हालांकि ये परंपराएं अभी भी कायम है, लेकिन पिछले 200 साल में आए आर्थिक बदलावों, वन नीतियों व निजी उद्योगों के राजनीतिक दबाव की वजह से इन लोगों को बागानों, निर्माण स्थलों, उद्योगों और घरों में नौकरी करने के लिए ढकेला जा रहा है।