Sponsor Area

स्वतंत्रता के बाद

Question
CBSEHHISSH8008242

स्वतंत्रता के बाद देश को भाषा के आधार पर राज्यों में बाँटने के प्रति हिचकिचाहट क्यों थी ?

Solution

भारत का बटँवारा धर्म के आधार पर हुआ था। इसी बँटवारे के कारण हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच हुए भीषण दंगों में 10 लाख से ज़्यादा लोग मारे गए थे। ऐसी परिस्थितियों में, भाषा के आधार पर देश को और विभाजित करना उचित नहीं था। इसलिए हमारा देश भाषा के आधार इस तरह के और बँटवारे नहीं झेल सकता था।
यही कारण था कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उप-प्रधानमंत्री वल्लभभाई पटेल, दोनों ही भाषा के आधार पर राज्यों के गठन की नीति के विरोधी थे।

Some More Questions From स्वतंत्रता के बाद Chapter

केंद्रीय सूचि में .............., ................... और ...........विषय रखे गए थे।

समवर्ती सूची में ................. और ..............विषय रखे गए थे।

वह आर्थिक योजना जिसमें सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्रों को विकास में भूमिका दी गई थी, उसे .............. मॉडल कहा जाता था।

.............. की मृत्यु से इतना ज़बरदस्त आंदोलन पैदा हुआ कि सर्कार को आंध्र भाषी राज्य के गठन की माँग को मानना पड़ा।   

'राजनीति में हमारे पास समानता होगी और सामाजिक व आर्थिक जीवन में हम असमानता की राह पर चलेंगे' कहने के पीछे डॉ. अम्बेडकर का क्या आशय था?

स्वतंत्रता के बाद देश को भाषा के आधार पर राज्यों में बाँटने के प्रति हिचकिचाहट क्यों थी ?

एक कारण बताइए कि आज़ादी के बाद भी भारत में अंग्रेज़ी क्यों जारी रही?     

आज़ादी के बाद प्रारंभिक दशकों में भारत के आर्थिक विकास की कल्पना किस तरह की गई थी? 

मीरा बहन कोन थीं? उसके जीवन और आदर्शों के बारे में पता लगाएँ।