Sponsor Area

व्यापार से साम्राज्य तक

Question
CBSEHHISSH8008149

कंपनी की सेना की सरंचना में आए बदलावों का वर्णन करें।

Solution

(i) कंपनी ने पैदल एवं सवार सिपाहियों की जगह पेशेवर सैनिकों की भली की।
(ii) इन सैनिकों को यूरोपीय शैली में नई युद्ध तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। 
(iii) इन सैनिकों को आधुनिक हथियारों जैसे मस्कट तथा माचलौक, आदि से लैस किया गया।
(iv) सैनिकों को तेजी से यूरोपीय शैली के प्रशिक्षण, ड्रिल और अनुशासन के अधीन किया गया जो पहले से कहीं ज्यादा जीवन को नियंत्रित करता था।