सड़क परिवहन के तीन गुण बताएँ।
सड़क परिवहन के तीन गुण निम्नलिखित है-
(i) सड़क ऊबड़-खाबड़ धरातल और पर्वतों पर बनाई जा सकती है।
(ii) सड़क परिवहन अपेक्षाकृत कम व्यक्तियों, कम दूरी व कम वस्तुओं के परिवहन में कम-खर्चीला है।
(iii) सड़क परिवहन के माध्यम से घर-घर सेवाएँ आसानी से उपलब्ध होती है तथा सामान उतारने-चढ़ाने की लागत भी अपेक्षाकृत कम है।
(iv) रेलवे लाइन की अपेक्षा सड़को के निर्माण में कम खर्च आता है।



