Sponsor Area

ऊतक

Question
CBSEHHISCH9007185

वाष्पोत्सर्जन के कार्यों का उल्लेख करें।

Solution

वाष्पोत्सर्जन के प्रमुख कार्य निम्नलिखित है:
(i) वाष्पोत्सर्जन के कारण जल के अवशोषण, रसारोहण तथा समान वितरण में सहायता मिलती है।
(ii) वाष्पोत्सर्जन के कारण खनिज लवणों के अवशोषण में सहायता मिलती है। मृदा जल में खनिज लवणों की मात्रा बहुत कम होती है। अत: जितना अधिक जन पौधे अवशोषित करेंगे, उतने ही अधिक लवण जन के माध्यम से पौधे को उपलब्ध होंगे।
(iii) वाष्पोत्सर्जन के कारण पौधों में ताप का नियमन होता रहता है।
(iv) वाष्पोत्सर्जन के कारण पौधों में यांत्रिक ऊतक अधिक विकसित होते हैं जिसके कारण पौधे अधिक मजबूत होते हैं। इनकी प्रतिरोध क्षमता अधिक होती है।
(v) वाष्पोत्सर्जन के कारण फलों में शर्करा आदि पोषक पदार्थों की मात्रा में वृद्धि होती है।

Some More Questions From ऊतक Chapter

तीनों प्रकार के पेशीय रेशों में चित्र बनाकर अंतर स्पष्ट करें।

कार्डिक ( ह्दयक ) पेशी का विशेष कार्य क्या है?

रेखित , अरेखित एवं कार्डिक ( ह्दयक ) पेशियों में शरीर में स्थित कार्य और स्थान के आधार पर अंतर स्पष्ट करें।

न्यूरॉन का एक चिह्नित चित्र बनाएँ।

निम्नलिखित के नाम लिखें:
(a) ऊतक जो मुहँ के भीतर अस्तर का निर्माण करता है।
(b) ऊतक जो मनुष्य में पेशियों को अस्थि से जोड़ता है।
(c) ऊतक जो पौधों में भोजन का संवहन करता है।
(d) ऊतक जो हमारे शरीरी में वसा का संचय करता है।
(e) तरल आधात्री सहित संयोजी ऊतक।
(f) मस्तिष्क में स्थित ऊतक।

निम्नलिखित में ऊतक के प्रकार की पहचान करें:
त्वचा, पौधे का वल्क, अस्थि, वृक्कीय नलिका अस्तर, संवहन बंडल।

पैरेन्काइमा, ऊतक किस क्षेत्र में स्थित होते हैं?

पौधों में एपिडर्मिस की क्या भूमिका है?

छाल ( कार्क ) किस प्रकार सुरक्षा ऊतक के रूप में कार्य करता है?

निम्न दी गई तालिका को पूर्ण करें:
WiredFaculty