CO2 तथा पानी जैसे पदार्थ कोशिका से कैसे अंदर तथा बाहर जाते हैं? इस पर चर्चा करें।
CO2 प्लैज़्मा झिल्ली के आर-पार विसरण (Diffusion) द्वारा आ-जा सकती है। CO2 कोशिका में एक अपशिष्ट पदार्थ है। कोशिका के बाह्य वातावरण में CO2 की सांद्रता कोशिका की अंदर की सांद्रता से कम होती है। अत: CO2 कोशिका से बाहर आ जाती है।
जल के अणुओं का विसरण की परासरण (Osmosis) कहलाता है। परासरण में जल के अणु वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा उच्च जल की सांद्रता से निम्न जल की सांद्रता की ओर जाते हैं।