Sponsor Area

जीवन की मौलिक इकाई

Question
CBSEHHISCH9007175

CO2 तथा पानी जैसे पदार्थ कोशिका से कैसे अंदर तथा बाहर जाते हैं? इस पर चर्चा करें।

Solution

CO2 प्लैज़्मा झिल्ली के आर-पार विसरण (Diffusion) द्वारा आ-जा सकती है। CO2 कोशिका में एक अपशिष्ट पदार्थ है। कोशिका के बाह्य वातावरण में CO2 की सांद्रता कोशिका की अंदर की सांद्रता से कम होती है। अत: CO2 कोशिका से बाहर आ जाती है।
जल के अणुओं का विसरण की परासरण (Osmosis) कहलाता है। परासरण में जल के अणु वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा उच्च जल की सांद्रता से निम्न जल की सांद्रता की ओर जाते हैं।

Some More Questions From जीवन की मौलिक इकाई Chapter

कोशिका झिल्ली को बनाने वाले लिपिड तथा प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ होता है?

अमीबा अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है?

परासरण क्या है?

निम्नलिखित परासरण प्रयोग करें:
छिले हुए आधे-आधे आलू के चार टुकड़े लो, इन चारों को खोखला करो जिससे कि आलू के कप बन जाएँ। इनमें से एक कप को उबले हुए आलू में बनाना है। आलू के प्रत्येक कप को जल वाले बर्तन में रखो। अब
( a ) कप 'A' को खली रखो।
( b ) कप 'B' में एक चम्मच चीनी डालो।
( c ) कप 'C' में एक चम्मच नमक डालो। तथा
( d ) उबले हुए आलू से बनाए गए कप 'D' में एक चम्मच चीनी डालो।
आलू के इन चरों कपों को दो घंटे तक रखने के पश्चात उनका अवलोकन करो तथा निम्न प्रश्नों का उत्तर दो।
( i ) 'B' तथा 'C' से खाली भाग में जल क्यों एकत्र हो गया? इसका वर्णन करो।
( ii ) 'A' आलू इस प्रयोग के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
( iii ) 'A' तथा 'D' आलू के खाली भाग में जल एकत्र क्यों नहीं हुआ? इसका वर्णन करो।

कोशिका की खोज किसने और कैसे की?

कोशिका को जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई क्यों कहते हैं?

CO2 तथा पानी जैसे पदार्थ कोशिका से कैसे अंदर तथा बाहर जाते हैं? इस पर चर्चा करें।

प्लैज़्मा झिल्ली को वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली क्यों कहते हैं?

क्या अब आप निम्नलिखित तालिका के दिए गए रिक्त स्थानों को भर सकते हैं जिससे कि प्रोकैरियोटि तथा यूकैरियोटि कोशिकाओं में अंतर स्पष्ट हो सके:

प्रोकैरियोटिक कोशिका यूकैरियोटि कोशिका
1. आकार प्राय: छोटा (1 - 10 um) 1 um = 10-6m 1. आकार प्राय: बड़ा (5 - 100 um)
2. केन्द्रकीय क्षेत्र:
____________________
____________________
और उसे ______ कहते हैं।
2. केन्द्रकीय क्षेत्र: सुस्पष्ट जो चारों ओर से केंद्रीय झिल्ली से घिरा रहता है।
3. क्रोमोसोम: एक 3. क्रोमोसोम: एक से अधिक
4. झिल्लीयुक्त कोशिका अंगक अनुपस्थित 4. _______________________
   _______________________

क्या आप दो ऐसे अंगकों का नाम बता सकते हैं जिनमें अपना अनुवांशिक पदार्थ होता है?