Sponsor Area

परमाणु एवं अणु

Question
CBSEHHISCH9006937

बहुपरमाणु आयन क्या होते हैं? उदाहरण दीजिएl

Solution

वे आयन जिनमे एक से अधिक परमाणु होते हैं, बहुपरमाणु आयन कहलाते हैंl
जैसे:

कार्बोनेट आयन (CO32-), SO42- आदि

Sponsor Area

Some More Questions From परमाणु एवं अणु Chapter

निम्न का द्रव्यमान क्या होगा:

(a) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु?

(b) 0.5 मोल जल अणु?

हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन द्रव्यमान के अनुसार 1 : 8 के अनुपात में संयोग करके जल निर्मित करते हैंl 3g हाइड्रोजन गैस के साथ पूर्ण रूप से संयोग करने के लिए कितने ऑक्सीजन गैस के द्रव्यमान की आवश्यकता होगी?

डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त का कौन सा अभिग्रहीत द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का परिणाम है?

डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा भाग अभिग्रहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता है?

निम्न के सूत्र लिखिए:

(i) सोडियम ऑक्साइड

(ii) ऐलुमिनियम क्लोराइड

(iii) सोडियम सल्फाइड

(iv) मैग्नीशियम ऑक्साइड

निम्नलिखित सूत्रों द्वारा प्रदर्शित यौगिकों के नाम लिखिए-

(i) Al( SO)3

(ii) CaCl2

(iii) K2SO4

(iv) KNO3

(v) CaCO3

रासायनिक सूत्र का क्या तात्पर्य है?