डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त का कौन सा अभिग्रहीत द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का परिणाम है?
'परमाणु अविभाज्य सूक्ष्मतम कण होते हैं जिनको अन्य भागों में विभाजित नहीं किया जा सकताl रासायनिक अभिक्रिया में न तो इनका निर्माण होता है और न ही इनका विनाश होता हैl' डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का यह अभिग्रहीत द्रव्यमान के संरक्षण नियम का परिणाम हैl