-->

परमाणु एवं अणु

Question
CBSEHHISCH9007160

रासायनिक सूत्र का क्या तात्पर्य है?

Solution

किसी यौगिक के रासायनिक सूत्र से अभिप्राय है की उसको चिह्न के रूप में प्रस्तुत करना अथवा रासायनिक सूत्र वह होता है जो अणु में उपस्थित तत्वों के प्रतीकों के संदर्भ के अणु के संघटन को निरूपित करता हैl

Some More Questions From परमाणु एवं अणु Chapter

3.0g कार्बन 8.00g ऑक्सीजन में जलकर 11.00g कार्बन डाइऑक्साइड निर्मित करता है जब 3.00g कार्बन को 50.00g ऑक्सीजन में जलाएँगे तो कितने ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होगा? आपका उत्तर रासायनिक संयोजन के किस नियम पर आधारित होगा?

बहुपरमाणु आयन क्या होते हैं? उदाहरण दीजिएl

निम्नलिखित के रासायनिक सूत्र लिखिए:

(a) मैग्नीशियम क्लोराइड

(b) कैल्सियम क्लोराइड

(c) कॉपर नाइट्रेट

(d) ऐलुमिनियम क्लोराइड

(e) कैल्सियम कार्बोनेट

निम्नलिखित यौगिकों में विद्यमान तत्वों का नाम दीजिए:

(a) बीझा हुआ चूना

(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड

(c) बेकिंग पाउडर ( खाने वाला सोडा )

(d) पोटैशियम सल्फ़ेट

निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए-

(a) एथाइन, C2H2

(b) सल्फ़र अणु,, S8

(c) फॉस्फोरस अणु, P4 ( फॉस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान = 31 )

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, HCl

(e) नाइट्रिक अम्ल, HNO3

निम्नलिखित का द्रव्यमान क्या होगा:

(a) 1 मोल नाइट्रोजन परमाणु?

(b) 4 मोल ऐलुमिनियम परमाणु ( ऐलुमिनियम का परमाणु द्रव्यमान = 27 )?

(c) 10 मोल सोडियम सल्फाइट ( Na2SO3 )

निम्न का द्रव्यमान क्या होगा:

(a) 0.2 मोल ऑक्सीजन परमाणु?

(b) 0.5 मोल जल अणु?