Question
क्या आप घंटी की ध्वनि को जल के अंदर भी सुन पाते हैं? क्या इससे पता चलता है कि ध्वनि का संचरण द्रवों में हो सकता है?
Solution
हाँ। घंटी की ध्वनि को जल के अंदर भी सुना जा सकता है। ध्वनि को संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता होती है। ये माध्यम वायु, द्रव, ठोस आदि हो सकते हैं।