Question
शोर तथा संगीत में क्या अंतर है? क्या कभी संगीत शोर बन सकता है?
Solution
जिस ध्वनि को सुनने में हम बाधित होते हैं या वह अवांछित ध्वनि जिसे हम सुन्ना नहीं चाहते शोर होता है। जबकि जो ध्वनि सुनने से हमे आनंद की प्राप्ति होती है या सुस्वर ध्वनि को संगीत कहते हैं।
यदि संगीत को आवश्यकता से अधिक आवाज में सुना जाए या संगीत की प्रबलता अधिक हो तो वह शोर बन जाती है।