Sponsor Area

अम्ल, क्षारक एवं लवण

Question
CBSEHHISCH10015449

किसी उचित उदारण की सहायता से होने वाली अभिक्रिया के लिए आवश्यक परिस्थितियों का उपयोग करते हुए, हाइड्रोजनीकरण अभिक्रिया की व्याख्या कीजिए तथा इस अभिक्रिया में बने उत्पाद के भौतिक गुणधर्म में होने वाले परिवर्तन का उल्लेख भी कीजिये।

Solution

एक असंतृप्त परिसर में ‘हाइड्रोजन जोड़ने’ की प्रक्रिया को हाइड्रोजनीकरण कहा जाता है।
उदाहरण: हाइड्रोजनीकरण पर एक उत्पाद के रूप में ईथेन, 'ईथेन' देता है।
हाइड्रोजनीकरण के लिए शर्तें:
i) असंतृप्त परिसर अर्थात असंतृप्त हाइड्रोकार्बन मौजूद होना चाहिए।
ii) एक उत्प्रेरक की उपस्थिति जैसे- पतले विभाजित दुर्ग या गिलट।
वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण के दौरान, तरल असंतृप्त वसायुक्त अम्ल ठोस संतृप्त वसायुक्त अम्ल में परिवर्तित होते हैं।

Some More Questions From अम्ल, क्षारक एवं लवण Chapter

जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन में आधुकी क्षारक मलते हैं तो हाइड्रॉक्साइड आयन (OH–) की सांद्रता कैसे प्रभावित होती है?

आप के पास दो विलयन 'A' एवं 'B' हैl विलयन 'A' के pH का मान 6 है एवं विलयन 'B' के pH का मान 8 हैl किस विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता अधिक हैl इन में से कौन अम्लीय है तथा कौन क्षारकीय?

H+(aq) आयन की सांद्रता का विलयन की प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ता है?

क्या क्षारकीय विलयन में H(aq) आयन होते हैं? अगर हाँ, तो यह क्षारकीय क्यों होते हैं?

कोई किसान खेत की मृदा की किस परिस्थिति में बिना बुझा हुआ चूना ( कैल्सियम ऑक्साइड ) बुझा हुआ चूना ( कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड ) या चॉक ( कैल्सियम कार्बोनेट ) का उपयोग करेगा?

CaOCl2 योगिक का प्रचलित नाम क्या है?

उस पदार्थ का नाम बताइए जो क्लोरीन से क्रिया करके विरंजक चूर्ण बनता है?

कठोर जल को मृदु करने के लिए किस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है?

सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के विलयन को गर्म करने पर क्या होगा? इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिएl