Sponsor Area

अम्ल, क्षारक एवं लवण

Question
CBSEHHISCH10015009

सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के विलयन को गर्म करने पर क्या होगा? इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिएl

Solution

सोडियन हाइड्रोजन कार्बोनेट गर्म करने पर सोडियम कार्बोनेट (i), कार्बन डाइऑक्साइड (ii) और जल (iii) में विघटित हो जाएगाl
2NaHCO3 → Na2CO3 + CO2 + H2O

Some More Questions From अम्ल, क्षारक एवं लवण Chapter

जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन में आधुकी क्षारक मलते हैं तो हाइड्रॉक्साइड आयन (OH–) की सांद्रता कैसे प्रभावित होती है?

आप के पास दो विलयन 'A' एवं 'B' हैl विलयन 'A' के pH का मान 6 है एवं विलयन 'B' के pH का मान 8 हैl किस विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता अधिक हैl इन में से कौन अम्लीय है तथा कौन क्षारकीय?

H+(aq) आयन की सांद्रता का विलयन की प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ता है?

क्या क्षारकीय विलयन में H(aq) आयन होते हैं? अगर हाँ, तो यह क्षारकीय क्यों होते हैं?

कोई किसान खेत की मृदा की किस परिस्थिति में बिना बुझा हुआ चूना ( कैल्सियम ऑक्साइड ) बुझा हुआ चूना ( कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड ) या चॉक ( कैल्सियम कार्बोनेट ) का उपयोग करेगा?

CaOCl2 योगिक का प्रचलित नाम क्या है?

उस पदार्थ का नाम बताइए जो क्लोरीन से क्रिया करके विरंजक चूर्ण बनता है?

कठोर जल को मृदु करने के लिए किस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है?

सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के विलयन को गर्म करने पर क्या होगा? इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिएl