Sponsor Area

जीव जनन कैसे करते है

Question
CBSEHHISCH10015146

माँ के शरीर में गर्भस्थ भ्रूण को पोषण किस प्रकार प्राप्त होता है?

Solution

माँ के शरीर में गर्भस्थ भ्रूण एक रस्सी जैसी संरचना के साथ अपरा के माध्यम से जुड़ा होता है। अपरा गर्भाशय की भित्ति पर विकसित होता है। माँ के शरीर से पोषक तत्व अपरा के माध्यम से भ्रूण में प्रवेश करते हैं। अपरा एक तश्तरी की आकृति का ऊतक होता है जो गर्भाशय की भित्ति में धँसा होता है। अपरा भ्रूण की ओर प्रवर्ध (Villi) बनाता है तथा माँ के शरीर की ओर गुहाएँ। प्रवर्ध ग्लूकोज़, अमीनों अम्ल, ऑक्सीजन आदि के अवशोषण के लिए वृहत क्षेत्र उपलब्ध करवाता है।