Sponsor Area

धातु एवं अधातु

Question
CBSEHHISCH10015052

कारण बताइए-

(a) प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता हैl

(b) सोडियम, पोटैशियम एवं लिथियम को तेल के अंदर संग्रहित किया जाता हैl

(c) ऐलुमिनियम अंत्यत अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग कहना बनाने वाले बर्तन बनाने में किया जाता हैl

(d) निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फ़ाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता हैl

Solution

(a) प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी गैर-प्रतिक्रियाशील होते है जो जल्दी क्रिया नहीं करते और अपनी चमक नहीं खोतेl इनमे तन्यता, आघातवर्ध्यता, जंग से सुरक्षा देने वाले गुणधर्म होते हैl
(b) सोडियम, पोटैशियम एवं लिथियम अत्यधिक अभिक्रियाशील है ये ऑक्सीजन के साथ मिलकर ऑक्साइड बनाते हैं तथा जल के संपर्क में आने पर जल जाते हैं इसलिए इन्हे बचाने के लिए तेल में डुबोकर रखा जाता हैl
(c) ऐलुमिनियम एक शक्तिशाली एवं सस्ता धातु हैl यह ताप का सुचालक है परंतु यह अत्यधिक अभिक्रियाशील हैl आर्द्र वायु के संपर्क में आने पर इसकी सतह पर पार न किए जाने वाली ऐलुमिनियम ऑक्साइड की परत चढ़ जाती हैl यह परत आर्द्र वायु को क्रियाशील धातु के संपर्क में नहीं आने देती और धातु को जंग लगने से बचाती हैl इन सभी कारणों से ऐलुमिनियम का प्रयोग खाना बनने के बर्तन बनाने में किया जाता हैl
(d) धातु कार्बोनेट और धातु सल्फ़ाइड को धातु में बदलना कठिन होता हैl इसलिए उन्हें पहले धातु ऑक्साइड में बदलना आवश्यक होता हैl तब उसे किसी अपचायन की सहायता से धातु में बदला जा सकता हैl धातु कार्बोनेट को वायु की अनिपस्थिति में गर्म करके कार्बन डाइऑक्साइड को निष्कासित कर दिया जाता है-


ZnCO3 rightwards arrow with ऊष ् म ा on top ZnO + CO2upwards arrow

धातु सल्फ़ाइड को ऑक्सीजन की उपस्थिति में गर्म करके उसे धातु ऑक्साइड में रूपांतरित किया जाता है इससे गंधक और आर्सेनिक जैसी अशुद्धियाँ भी दूर हो जाती हैं-
2ZnS + 3O2 → 2ZnO + 2SO2
S + O2 → SO2
4As + 5O2 → 2As2O5

Some More Questions From धातु एवं अधातु Chapter

सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है?

A, B, C एवं D चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:

धातु

लोहा II सल्फ़ेट

कॉपर II सल्फ़ेट

ज़िंक सल्फ़ेट

सिल्वर नाइट्रेट

A

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन

   

B

विस्थापन

 

कोई अभिक्रिया नहीं

 

C

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन

D

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं


इस सरणी का उपयोग कर धातु A, B, C एवं D के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

(i) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन-सी है?

(ii) धातु B को कॉपर (II) सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?

(iii) धातु A, B, C एवं D को अभिक्रियाशील के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करेंl

अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन-सी गैस उतसर्जित होती है? आयरन के साथ तनु H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

ज़िंक को आयरन सल्फ़ेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिएl

(i) सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना लिखिएl

(ii) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा Na2O एवं MgO की संरचना को दर्शाइएl

(iii) इन यौगिकों में कौन-से आयरन उपस्थित हैं?

आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?

निम्न पदों की परिभाषा दीजिए:

(i) खनिज    (ii)अयस्क     (iii) गैंग

दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैl

सक्रियता श्रेणी में निम्न स्थित धातु ऑक्साइडों को गैर्न करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?