निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए:
फुटकर व्यापार सेवा को स्पष्ट कीजिए।
फुटकर व्यापार मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पन्न होता है। ये वह व्यापारिक क्रियाकलाप हैं जो उपभोक्ताओं की वस्तुओं के प्रत्यक्ष विक्रय से संबंधित हैं। अधिकांश फुटकर व्यापार केवल विक्रय से नियत प्रतिष्ठानों और भंडारों में संपन्न होता है। उदाहरण के लिए; फेरी, रेहड़ी, ट्रक, द्वार से द्वार, डाक आदेश, दूरभाष, इंटरनेट, फुटकर विक्री आदि।