Sponsor Area

प्राथमिक क्रियाएँ

Question
CBSEHHIGEH12025311

ट्रक कृषि क्या है? ट्रक कृषि के दो लक्षण बताइए ।

Solution

महानगरों के परिधि स्थित क्षेत्रों में की जानेवाली कृषि - ट्रक कृषि कहलाती है। इसमें मुद्रा मिलने वाली फसले - जैसे सब्जियाँ फल आदि उगाई जाती हैं।

  1. ट्रक फार्म और बाज़ार के मध्य की दूरी जो एक ट्रक रात भर में तय करता है उसके आधार पर इसका नाम ट्रक कृषि रखा गया है।
  2. इस कृषि में सड़को का सुविकसित जाल आवश्यक होता है।

Sponsor Area