ट्रक कृषि क्या है? ट्रक कृषि के दो लक्षण बताइए ।
महानगरों के परिधि स्थित क्षेत्रों में की जानेवाली कृषि - ट्रक कृषि कहलाती है। इसमें मुद्रा मिलने वाली फसले - जैसे सब्जियाँ फल आदि उगाई जाती हैं।
- ट्रक फार्म और बाज़ार के मध्य की दूरी जो एक ट्रक रात भर में तय करता है उसके आधार पर इसका नाम ट्रक कृषि रखा गया है।
- इस कृषि में सड़को का सुविकसित जाल आवश्यक होता है।