Question
निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए−
अपने जीवन की किसी घटना का उल्लेख कीजिए जब -
शुद्ध आदर्श से आपको हानि-लाभ हुआ हो।
Solution
छात्र स्वयं अपनी घटना दिए गए तरीके से लिख सकते हैं - जैसे की -
शुद्ध आदर्श का पालन करने में मैं एक बार खुद ही फँस गया। एक बार एक ट्रैफिक हवलदार को मैंने रिश्वत लेते हुए पकड़ा और उसकी शिकायत उसके बड़े अफसर से कर दी तो उल्टा उसके बड़े अफसर ने सिग्नल तोड़ने के जुर्म में मेरा ही चालान कर दिया।



