Sponsor Area
रक्त और हमारा शरीर
ब्लड-बैंक में रक्तदान से क्या लाभ है?
ब्लड-बैंक को अस्पताल में बनाने का उद्देश्य यह है कि मरीज़ को रक्त की आवश्यकता होने पर रक्त की आपूर्ति कराई जा सके। हर मनुष्य का रक्त एकसा नहीं होता। रक्त को चार वर्गों में विभाजित किया जाता है। इसी रक्त विभाजन के आधार पर हर व्यक्ति को अलग-अलग रक्त-समूह चढ़ाया जाता है। इसी आधार पर ब्लड बैंक का निर्माण हुआ परन्तु इस बैंक को बनाए रखने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है जो तभी संम्भव है जब हम सब समय-समय पर रक्त दान कराते रहें और ब्लड बैंक में रक्त का भण्डार बनाए रखें। क्योंकि यदि हम रक्तदान न करें तो ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर मरीज़ों को रक्त की कमी की वजह से परेशानियों से गुज़रना पड़ सकता है या फिर उनकी जान भी जा सकती है। इस लिए हमें सदैव रक्तदान करना चाहिए व सबको इसके प्रति जागृत कराते रहना चाहिए।
Some More Questions From रक्त और हमारा शरीर Chapter
खून को ‘भानुमती का पिटारा’ क्यों कहा जाता है?
एनीमिया से बचने के लिए हमें क्या-क्या खाना चाहिए?
पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है?
रक्त के सफ़ेद कणों को ‘वीर सिपाही’ क्यों कहा गया है?
ब्लड-बैंक में रक्तदान से क्या लाभ है?
साँस लेने पर शुद्ध वायु से जो ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उसे शरीर के हर हिस्से में कौन पहुँचाता है-
इस पाठ में दिए गए मुहावरों और कहावतों को पढ़िए और वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
(i) भानुमती का पिटारा
(ii) दस्तक देना
(iii) धावा बोलना
(iv) घर करना
(v) पीठ ठोकना
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



